निमि-नवयोगेश्वर संवाद
श्रीमद्भागवत महापुराण के ११वें स्कन्ध में श्रीवसुदेव-नारद संवाद के अन्तर्गत देवर्षि नारद ने निमि-नवयोगेश्वर संवाद सुनाया है ।
कायेन वाचा मनसेन्द्रियैर्वा बुद्ध्यात्मना वानुसृतस्वभावात् ।
करोति यद् यत् सकलं परस्मै नारायणायेति समर्पयेत्तत् ॥
( श्रीमद्भागवत महापुराण ११/०२/३६ )
kāyena vācā manasendriyairvā buddhyā''tmanā vānusṛtasvabhāvāt ।
karoti yad yat sakalaṃ parasmai nārāyaṇāyeti samarpayettat ॥
(śrīmadbhāgavata mahāpurāṇa 11/02/36)
श्री ऋषभदेव, जो कि भगवान् नारायण के २४ अवतारों में एक हैं । उनके १०० पुत्रों में से ९ पुत्र आत्मविद्या के विशारद हुए और योगेश्वर कहलाये । जिनके नाम क्रमशः हैं –
कवि, हरि, अंतरिक्ष, प्रबुद्ध, पिप्पलायन, आविर्होत्र, द्रुमिल, चमस तथा करभाजन ।
एक बार सूर्यवंश के धर्मात्मा राजा निमि ने इन योगेश्वरों से कुछ प्रश्न किये हैं, जिनके सम्यक प्रकार से उत्तर इन योगेश्वरों ने दियें हैं । इस संवाद को ही निमि-नवयोगेश्वर संवाद कहा जाता हैं ।
यह प्रश्न इस प्रकार हैं :-
- परम कल्याण का स्वरूप क्या है और उसका साधन क्या है ?
- भगवद्भक्त का लक्षण वर्णन कीजिये । उसके क्या धर्म क्या हैं और कैसा स्वभाव होता है ? वह मनुष्यों के साथ व्यवहार करते समय कैसा आचरण करता है ? क्या बोलता है और किन लक्षणोंके कारण भगवान् का प्यारा होता है ?
- मनुष्यों के साथ व्यवहार करते समय वह कैसा व्यवहार करता है? वह क्या बात करता है और वह कौन सा गुण है जो उसे सर्वशक्तिमान ईश्वर का प्यारा बनाता है।
- सर्वशक्तिमान परमकारण विष्णुभगवान् की माया का क्या स्वरूप है ?
- माया के पार जाने का उपाय क्या है ?
- जिस परब्रह्म परमात्माका नारायण नामसे वर्णन किया जाता है, उनका स्वरूप क्या है ?
कर्मयोग क्या हैं ? - भगवान् की उन लीलाओंका वर्णन कीजिये, जो वे अबतक कर चुके हैं, कर रहे हैं या करेंगे ।
- जिनकी कामनाएँ शान्त नहीं हुई हैं, लौकिक-पारलौकिक भोगोंकी लालसा मिटी नहीं है और मन एवं इंद्रियां भी वशमें नहीं हैं तथा जो प्रायः भगवान् का भजन भी नहीं करते, ऐसे लोगोंकी क्या गति होती है ?
- भगवान् किस समय किस रङ्ग का, कौन सा आकार स्वीकार करते हैं और मनुष्य किन नामों और विधियोंसे उनकी उपासना करते हैं ?
ईश्वरीय गतिविधि
सभी चित्र देखेंआध्यात्मिक गतिविधियों के साथ कर्मयोग कौशल का अनुभव करें ।
आगामी कार्यक्रम
दिव्य कथाओं के संग आध्यात्मिक उत्थान का अनुभव करें ।
22Nov2024
श्रीराम कथा
श्रीराम हर्षनम, अयोध्या
पूजा एवं धार्मिक उत्सवों के पारम्परिक पर्वों में सम्मिलित हों ।
25Dec2024
शान्ति पाठ
वैदिक यात्रा गुरुकुल, वृन्दावन
समाज की उन्नति के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागी हों । Sridevi Bhagwat
31Dec2024
कम्बल वितरण
वैदिक यात्रा गुरुकुल, वृन्दावन
अग्रिम आरक्षण
पूजा एवं कथा की अग्रिम आरक्षण करने तथा कल्याणकारी सेवा प्रकल्पों में सहभाग्यता हेतु संपर्क करें ।