श्रीदेवी भागवत
शक्ति जो सृष्टि का सृजन, पालन तथा संहार करती है । ब्रह्मा सृष्टि का सृजन, भगवान् विष्णु पालन तथा शिव संहार भी शक्ति से ही करते हैं । शक्ति के अनेक रूप हो सकते हैं - माँ, बहन, पत्नी आदि । देवी भागवत शक्ति की महिमा वर्णन करने वाला अद्भुत शास्त्र है, जिसमें अनेक शक्ति - पीठों का वर्णन किया गया है ।
अष्टादशपुराणेषु व्यासस्य वचनद्धयम् ।
पपरोपकारः पुण्याय पापाय परपीड़नम् ।।
Ashtaadashapuraaneshu vyaasasy chhadmyam |
Paparopakaar: puny paapaay parapeedanam ||
इसमें १२ स्कन्ध तथा ३१८ अध्याय हैं । किस प्रकार शक्ति का दुर्गा के रूप में आविर्भाव हुआ तथा किन – किन रुपों में प्रकट होकर देवी ने भक्तों के कौन – कौन से कार्य सिद्ध किये, इन सबके वर्णन के साथ नवरात्र का आरम्भ तथा भगवान् श्रीकृष्ण की दिव्यता का सुन्दर वर्णन भी देवी भागवत में किया गया है ।
देवी की साधना करने वाले साधकों को साक्त कहा जाता है । यह ग्रन्थ साक्त उपासकों का कण्ठहार है ।
ब्रह्मा विष्णु तथा भगवान् शङ्कर भी परीक्षा की दृष्टि से ही सही, किसी न किसी के द्वार पर तो भिक्षा मांगने गए ही हैं । परन्तु; पराम्बा जगदम्बा आज तक किसी के द्वार पर भिक्षा माँगने नही गयी हैं । आद्यशंकराचार्य ने जब शक्ति का खंडन करना चाहा, तब पराम्बा जगदम्बा ने उन्हें शक्ति का महत्व बताया । तदोपरान्त क्षमापराधन स्तोत्र के माध्यम से देवी से आद्यशंकराचार्य ने क्षमा माँगते हुए उनकी स्तुति की है ।
इस दिव्य ग्रन्थ में पूर्ण रूप से शक्ति का वैशिष्ट्य तथा अनेकानेक कार्यों की सिद्धि हेतु देवी के विभिन्न स्तोत्र, कवच तथा मन्त्र व तन्त्र भाग भी वर्णित है । विशेष रूप से श्रीदेवी भागवत की नवदिवसीय कथा करने का विधान है ।
ईश्वरीय गतिविधि
सभी चित्र देखेंआध्यात्मिक गतिविधियों के साथ कर्मयोग कौशल का अनुभव करें ।
आगामी कार्यक्रम
दिव्य कथाओं के संग आध्यात्मिक उत्थान का अनुभव करें ।
22Jan2025
Shrimadbhagwat Katha
अलीपूर, कोलकाता
07Feb2025
श्रीमद्भागवत प्रवचन
गदा माधव मार्ग, सेक्टर 10, सलोरी के निकट प्रयागराज
अग्रिम आरक्षण
पूजा एवं कथा की अग्रिम आरक्षण करने तथा कल्याणकारी सेवा प्रकल्पों में सहभाग्यता हेतु संपर्क करें ।